गल प्ले स्टोर से 500 करोड़ बार इंस्टॉल हुआ फेसबुक, ऐसा करने वाला पहला नॉन गूगल ऐप

सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। फेसबुक ने गूगल प्ले स्टोर पर 5 बिलियन यानी 500 करोड़ इंस्टॉल का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ फेसबुक पहली नॉन गूगल ऐप बन गई है जिसे प्ले स्टोर से 500 करोड़ बार इंस्टॉल किया जा चुका है। अभी तक सिर्फ प्री-इंस्टॉल गूगल ऐप जैसे गूगल प्ले, गूगल ड्राइव ही 5 बिलियन इंस्टॉल की लिस्ट में शामिल थीं।


पांच साल पहले फेसबुक ने एक बिलियन यानी 100 करोड़ इंस्टॉल का रिकॉर्ड बनाया था। उस समय भी फेसबुक पहली नॉन गूगल ऐप थी जिसने वन मिलियन इंस्टॉल का रिकॉर्ड बनाया। 100 करोड़ से 500 करोड़ तक पहुंचने में कंपनी को पांच साल का समय लगा। इस नए कीर्तिमान को देखते हुए फेसबुक की दिनोंदिन बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। फेसबुक ने हुवावे, एलजी, श्याओमी जैसी स्मार्टफोन कंपनियों का शुक्रिया किया जिन्होंने अपनी डिवाइस में फेसबुक को प्री-इंस्टॉल ऐप के रूप में शामिल किया।